UP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)

स्क्रूटनी के लिए प्रति पेपर पांच सौ करना होगा खर्च, इच्छुक विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

स्क्रूटनी के लिए प्रति पेपर पांच सौ करना होगा खर्च, इच्छुक विद्यार्थी इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। उन अभ्यर्थियों को प्रति पेपर पांच सौ रूपये खर्च करना होगा, जो प्राप्तांक से संष्टुष्ट नहीं है और स्क्रूटनी कराने के इच्छुक हैं।

uttar pradesh board scutney form

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि आवेदन के लिए परीक्षार्थी को पांच सौ रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से लिखित और प्रयोगात्मक के लिए अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा। स्क्रूटनिंग से जुड़ी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चलान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे।

इसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ स्क्रूटनी के लिए शुल्क के मूल चालान पत्र को उसके सत्यापन के लिए संलग्न कर उसे रजिस्टर्ड डाक से परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तिथि 19 मई तक भेज दें। क्षेत्रीय कार्यालयों मे बिना ऑनलाइन के सीधे, कोरियर या डाक से भेजा गया कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 19 मई के बाद जमा किए गए चालान के साथ प्रेषित स्क्रूटनी के आवेदन पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई किया जाना संभव नहीं होगा। इसके लिए संबंधित परीक्षार्थी ही उत्तरदायी होगा।

Back to top button
%d bloggers like this: