Weather Update (मौषम समाचार)

Weather Updates: मई में भी होगी बारिश, जानिए आखिर क्यों मौसम ने बदली करवट, जानें दिल्ली, नोएडा और यूपी का हाल

Weather Updates: मई में भी होगी बारिश, जानिए आखिर क्यों मौसम ने बदली करवट, जानें दिल्ली, नोएडा और यूपी का हाल

Weather Updates: अप्रैल के बाद अब मई की शुरूआत में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मई के शुरूआती चार दिन इससे भी अधिक ठंडक भरे रहेंगे। अब जरा मौसम में हुए इस बदलाव की वजह भी जान लिजिए।

एक्सपर्ट के अनुसार जिस तरह का वेस्टर्न डिस्टरबेंस जनवरी फरवरी में एक्टिव होता है उसी तरह का यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस हैं। यही वजह है कि मई की शुरूआत खुशनुमा हो रही है। 2020 को छोड़ दें तो बीते एक दशक में अप्रैल के अंतिम दिनों में गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। 2020 का अप्रैल सबसे ठंडे अप्रैल में एक था।

दिल्ली में एक हफ्ते तक बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक भी 4 मई तक बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले एक हफ्ते तक ये गिरकर 19 और 31 तक पहुंच सकता है मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली एक हफ्ते के बारिश वाले मौसम की ओर बढ़ रही है। 28 अप्रैल और 03 मई के बीच अलग-अलग तीव्रता और अवधि की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान लगातार बादल छाए रहने और सीमित धूप रहने की संभावना है। इसके साथ ही हफ्ते के आखिर तक पारा गिरने वाला है। इससे सताने वाली गर्मी से राहत रहेगी और दिन और रात दोनों में आराम रहेगा।

देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में 28 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि केरल 28अप्रैल तक और तेलंगाना में 28 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना के कई हिस्सों में 27-28 अप्रैल तक ओलावृष्टि हो सकती है। विभाग के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र में 26 से 28 अप्रैल के दौरान ओले पड़ सकते हैं।

Weather Updates

नोएडा में तपती गर्मी पड़ेगी

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। ऐसे में नोएडा में कई घंटों तक बिजली गुल होने लगी है। 25 से अधिक सेक्टरों के साथ कई गांवों में चार से छह घंटे तक बिजली कटौती की समस्या सामने आई।

यूपी का मौसम

यूपी में गर्मी का सितम हर दिन बढ़ता जा रहा है। तेज धूप के चलते लोग घर से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं। राज्य के ज्यादातर जिले में पारा 40 के पार पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज वाराणसी समेत अन्य जिलों में लू अगले दो दिनों तक लू चल सकती है।

क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव

प्राइवेट वेदर एक्सपर्ट नवदीप दहिया के अनुसार इस समय जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है वह लगभग जनवरी व फरवरी के वेस्टर्न डिस्टरबेंस जैसा है। इसलिए इसकी वजह से मौसम में इस तरह के बदलाव आए हैं। अगले तीन से चार दिनों तक इसका असर इसी तरह का रहने वाला है। दूसरी तरफ गुड़गांव में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से अप्रैल के बाद अब मई में भी मौसम का बदला रुख नजर आएगा। मौसम विभाग ने गरज, चमक, तेज रफ्तार हवा, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब 3 मई तक गुड़गांव समेत दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 1 मई को एक और ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसी के चलते येलो अलर्ट 3 मई तक रहेगा।

लू लगने के लक्षणों के बारे में जानें और करें बचाव

  • शरीर अपना तापमान नियंत्रित नहीं कर पाता है और टेंप्रेचर लगातार बढ़ता है
  • शरीर का ताप बढ़ने के बाद भी पसीना बिल्कुल नहीं आ रहा होता है
  • लगातार जी-मिचलाता है और उल्टी भी हो सकती है
  • त्वचा पर लाल निशान, रैशेज या चकते दिख सकते हैं
  • दिल की धड़कने तेज रहती हैं
  • सिर में दर्द बना रहता है
  • बुखार बढ़ता चला जाता है
  • त्वचा रूखी लेकिन बहुत नर्म महसूस होती है

ध्यान रखें लू के लक्षण हो तो करें बचाव के उपाय

  • तापमान घटाने के लिये ठंडे पानी की पट्टियाँ रखें।
  • प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।
  • उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पना आदि पिलायें
  • व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटायें।
  • व्यक्ति के कपड़े ढ़ीले करें।

तेज गर्मी नहीं करें ये काम

  • धूप में खाली पेट न निकलें। पानी हमेशा साथ में रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें।
  • मिर्च मसाले युक्त एवं बासी भोजन न करें।
  • बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें। कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकले।
  • धूप में अधिक न निकलें।

Weather Updates: मई में भी होगी बारिश, जानिए आखिर क्यों मौसम ने बदली करवट, जानें दिल्ली, नोएडा और यूपी का हालThe Vocal News Hindi.

Back to top button
%d bloggers like this: