प्राथमिक स्कूलों के मिड-डे मिल में 48 पैसे और उच्च प्राथमिक के लिए 72 पैसे बढ़ाए

प्राथमिक स्कूलों के मिड-डे मिल में 48 पैसे और उच्च प्राथमिक के लिए 72 पैसे बढ़ाए
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG
शासन ने मिड-डे मील (एमडीएम) की कनवर्जन राशि में बढ़ोतरी की संवाद न्यूज एजेंसी मुजफ्फरनगर। विद्यालयों में बंटने वाले मिड-डे मील (एमडीएम) की कनवर्जन राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए एमडीएम की लागत में 48 पैसे और उच्च प्राथमिक स्तर पर 72 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
प्रधानाचार्यों ने बढ़ती महंगाई के चलते सरकार के कदम को सही बताया है।
शासन की ओर से बढ़ाई गई नई दरों के तहत प्राथमिक स्कूलों (कक्षा एक से पांच तक) के प्रत्येक बच्चे के लिए भोजन में इस्तेमाल होने वाले मसाले, तेल आदि के लिए 5.45 रुपये मिलेंगे। इससे पहले इसके लिए केवल 4.97 रुपये मिलते थे। यानि अब 48 पैसे की बढ़ोतरी की गई।
वहीं, उच्च प्राथमिक स्कूलों (कक्षा छह से आठ तक) के प्रत्येक बच्चे के लिए भोजन में इस्तेमाल होने वाले मसाले, तेल आदि के लिए 8.17 रुपये मिलेंगे। इससे पहले इसके लिए केवल 7.45 रुपये मिलते थे। यानि अब 72 पैसे की बढ़ोतरी की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि शासन की ओर से मिड-डे मील की कनवर्जन राशि बढ़ाई गई है। यूपी में इसे एक जनवरी से लागू करने के निर्देश है। अब नई राशि के हिसाब से ही मिड-डे मिल का पैसा दिया जाएगा।
जिले में इतने विद्यालयों में मिड-डे मील
बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 951 परिषदीय स्कूलों के अलावा 116 इंटरमीडिएट सहायता प्राप्त और 17 राजकीय कॉलेजों में मिड-डे मील की सुविधा है। इंटरमीडिएट स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को ही मिड-डे मील दिया जाता है। जिले में कुल 1084 विद्यालयों में मिड-डे मील चलता है।
प्रधानाचार्य ने कहा, मिलेगी राहत
कम्पोजिट विद्यालय सरवट के प्रधानाचार्य दिलशाद अहमद ने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच यह सराहनीय कदम है। कम्पोजिट विद्यालय भेंसरहेड़ी के प्रधानाचार्य जयगिरी गोस्वामी ने कहा कि लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। करीब डेढ़ साल बाद दरें बढ़ाई गई है। यह बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए अच्छा कदम है। इससे राहत मिलेगी। मेरठ ब्यूरो
You must log in to post a comment.