Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

40 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन की जगी उम्मीद

40 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन की जगी उम्मीद

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG

प्रयागराज। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के लगभग 40 हजार परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन की उम्मीद जगी है। शिक्षकों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रत्यावेदन देकर पुरानी पेंशन से लाभान्वित करने का अनुरोध किया था।

old pension system for teachers

इस पर एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण डॉ. आशुतोष दुबे ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को 27 अप्रैल को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। यूपी में विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच का विज्ञापन नई पेंशन योजना लागू होने से लगभग सवा साल पहले 14 जनवरी 2004 को जारी हुआ था, लेकिन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिसंबर 2005 और जनवरी 2006 में मिलने के कारण उन्हें अब तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल सका है। इससे पहले भी ये शिक्षक हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पिछले साल 28 जुलाई को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया था कि एक जनवरी 2004 से पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित कर्मियों को पुरानी पेंशन का आदेश जारी करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है। हालांकि इस संबंध में प्रदेश सरकार का कोई आदेश नहीं आने के कारण अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

Back to top button
%d bloggers like this: