CBSE Board compartment examination CBSE का फैसला : ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर होगा ‘पूरक’ परीक्षा, जानिये पूरा अपडेट

CBSE का फैसला : ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर होगा ‘पूरक’ परीक्षा, जानिये पूरा अपडेट
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) Central Board of Secondary Education ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 new national education policy में की गयी सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा compartment examination का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का फैसला किया है।

Central Board of Secondary Education compartment examination
सीबीएसई ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए और अधिक अवसर देने का भी निर्णय लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ”राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गयी सिफारिशों के आधार पर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए और अधिक अवसर दिए जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में दो विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका मिलेगा।
भारद्वाज ने कहा, ”जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।”
You must log in to post a comment.