Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Prerna dbt money transfer DBT माध्यम से यूनिफार्म का पैसा खातों में 20 मई तक पहुंचेगा

DBT माध्यम से यूनिफार्म का पैसा खातों में 20 मई तक पहुंचेगा

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG

कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को ड्रेस, जूता- मोजा एवं बैग आदि की राशि 20 से मई से पूर्व डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा सत्र 2023-24 में ग्रीष्मावकाश से पहले ही अधिकतर छात्र – छात्राओं को डीबीटी (टायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभान्वित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Prerna dbt money transfer for dress

पिछले वर्ष के वे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में पूर्व की कक्षा से प्रोन्नत होकर ऊपर की कक्षा में उसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं, उन्हें प्रथम चरण में आगामी 20 मई के पूर्व ही ड्रेस आदि की रकम अभिभावक के खाते में भेज दी जाएगी ।

Back to top button
%d bloggers like this: