Basic Education Department प्रेरक बनेंगे जिले के परिषदीय स्कूल, मिलेगी पहचान

प्रेरक बनेंगे जिले के परिषदीय स्कूल, मिलेगी पहचान
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/FFtOYm3DHhL6OuvCyLivcG
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शासन के आदेश पर प्रेरक विद्यालय बनाया जाएगा। स्कूलों में मिशन कायाकल्प और 14 बिंदुओं पर चल रहे सभी कार्य पूरे होने के बाद यह प्रेरक कहलाएंगे।
जिले में बेसिक के यह स्कूल अपनी अलग ही छाप छोड़ेंगे। बीएसए द्वारा बीईओ को निर्देश जारी कर स्कूलों में नए सत्र में होने वाले सभी कार्यों की रिपोर्ट मांगी है।

basic education department
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक व भवनों के ढांचे को मजबूत करने के लिए शासन स्तर से कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें स्कूलों की बिल्डिंग को सुधारने के लिए मिशन कायाकल्प में कार्य चल रहे हैं, इसके अलावा शैक्षिणक गुणवत्ता सुधार के लिए लर्निंग आउट कम परीक्षा होती है, इससे विभाग शैक्षणिक गुणवत्ता को देखता है। दोनों योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। शासन सभी बेसिक स्कूलों को प्रेरक स्कूल बनाने जा रहा है। विभाग के अनुसार इसमें जिले के 2399 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल प्रेरक विद्यालय बनेंगे। मिशन कायाकल्प के 14 बिंदु, मिशन प्रेरणा और लर्निंग आउट कम परीक्षा में जो विद्यालय बेहतर परर्फोमेंस देंगे उन्हें पहले प्रेरक स्कूल बना दिया जाएगा। इसके अलावा जैसे-जैसे कार्य और बिंदु पूरे होते रहेंगे उन स्कूलों को प्रेरक स्कूलों का दर्जा विभाग देता रहेगा। बीएसए ने बताया गया कि बीएसए द्वारा स्कूलों में निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया जा रहा है।
बेसिक स्कूलों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए आदेश जारी हो गए हैं। मिशन कायाकल्प और लर्निंग आउट कम परीक्षा पर कार्य चल रहा है। विभाग द्वारा तेजी से सभी कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। जल्द प्रेरक विद्यालयों की सूची जारी कर दी जाएगी।
-बीके शर्मा, बीएसए
You must log in to post a comment.