Data entry By Basic Teachers शिक्षक बने बाबू, डाटा फीड करने में गुजर जा रहा समय

शिक्षक बने बाबू, डाटा फीड करने में गुजर जा रहा समय
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
प्रेरणा डीबीटीएप का 37 वां वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित संवाद न्यूज एजेंसी महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति वैसे तो बच्चों को पढ़ाने के लिए हुई थी, लेकिन तमाम तरह के एप पर काम कराकर उन्हें क्लर्क यानी बाबू बना दिया गया है।

Data entry By Basic Teachers in Brc Bsa office
हालत यह है कि शिक्षकों का अधिकतर समय इन एप पर विभिन्न तरह के डाटा को फीड करने में चला जाता है। ऐसे में वह बच्चों को पढ़ाने का समय नहीं दे पा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि इन कामों के लिए अलग से किसी बाबू की नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि शिक्षक अपना मूल काम कर सकें।
जानकारी के अनुसार, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान में छह से अधिक एप संचालित किए जा रहे हैं। इन एप पर विभिन्न तरह के डाटा फीड करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। शिक्षक भी पढ़ाने का काम छोड़कर इसी में लगे रहते हैं।
अधिकतर शिक्षकों का कहना है कि उनकी तैनाती बच्चों को पढ़ाने के लिए हुई है, मगर हर दिन नए-नए एप के शुरू किए जाने से बच्चों को निपुण बनाने में समस्या आ रही है। उनका कहना है कि अधिकतर समय परिवार सर्वेक्षण और एप पर डाटा फीड करने में ही गुजर जा रहा है। ऊपर से सर्वर भी साथ नहीं देता है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक ने बताया कि शिक्षकों का मूल कार्य बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्य कार्यों में नहीं उलझाना चाहिए। शिक्षा से संबंधित विवरण के लिए पंचायत और ब्लॉक स्तर पर कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए।
…
शिक्षकों को इन एप पर कार्य करना होता है
– निपुण एप पर निपुण भारत मिशन से जुड़े कार्यों और गतिविधियों का डाटा फीड किया जाता है।
– शारदा एप पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विवरण को फीड किया जाता है।
– समर्थ एप पर दिव्यांग बच्चों से जुड़ा विवरण फीड करना होता है।
– दीक्षा एप पर शिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों का विवरण फीड होता है।
– सरल एप पर परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों का विवरण फीड होता है।
– रीड एलांग पर रीमिडियल टीचिंग से संबंधित गतिविधियों का विवरण फीड किया जाता है।
–शासन के निर्देश के क्रम में सभी एप का क्रियान्वयन कराया जाता है। शिक्षकों को इस कार्य के एवज में दिए जाने वाली सुविधा का निर्णय शासन को लेना है।
-आशीष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
You must log in to post a comment.