Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )UP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)

UP Board Campartment Exam 2023: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, देनी होगी इतनी फीस

UP Board: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, देनी होगी इतनी फीस

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

प्रेरणा डीबीटीएप का 37 वां वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा (UP Compartment Exam) 2023 के लिए आज, 17 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. स्टूडेंट्स UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या अपने संबंधित स्कूल के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं.

UP Compartment Exam 2023

UP Board Compartment Exam के लिए आवेदन 7 जून 2023 तक किए जा सकते हैं.

कंपार्टमेंट एग्जाम (Compartment Exam) के लिए केवल वहीं छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जो केवल दो विषयों में फेल हुए हैं. तीन या अधिक विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam)के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. मैट्रिक छात्र को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 256.50 रुपये फीस देना होगा. वहीं कला, विज्ञान और वाणिज्य से इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र को परीक्षा शुल्क के रुप में 306 रुपये का भुगतान करना होगा.

बता दें कि छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा काॅपियों की दोबारा से जांच कराने के लिए स्क्रूटनी के लिए 19 मई 2023 तक UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को प्रति पेपर 500 रुपये फीस देना होगा. अभी UPMSP ने कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल नहीं जारी किया है.

निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा. बिना आवेदन शुल्क के एप्लीकेशन सबमिट नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. UP Board 10th,12th Result, 25 मई को घोषित किया गया था. UP Board 10th, 12th Board Exam 2023 में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.

UP Board 10th Result में लड़कियां 93.34 प्रतिशत और लड़के 86.64 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं UP Board 12th Result में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.00 फीसदी और लड़के का 69.34 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

Back to top button
%d bloggers like this: