UP IAS Transfer: कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, इन जिलों के डीएम भी बदले, देखिए लिस्ट

UP IAS Transfer: कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, इन जिलों के डीएम भी बदले, देखिए लिस्ट
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
प्रेरणा डीबीटीएप का 37 वां वर्जन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार सुबह कई कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें दो जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। शासन की तरफ जो तबादले किए गए हैं उसमें अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम. बोबडे अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, देवीपाटन मंडल के कमिश्नर महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बने।

UP IAS Transfer
योगेश्वर राम मिश्रा बस्ती से देवीपाटन मंडल के कमिश्नर बने। कमिश्नर सहारनपुर लोकेश एम बस्ती कमिश्नर बने। बहराइच के डीएम दिनेश चंद्र डीएम सहारनपुर बनाये गए है। वहीं, मोनिका को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है। कल्पना अवस्थी अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा बनीं।
You must log in to post a comment.