UP IPS Transfer: IAS के बाद IPS अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार का बढ़ा कद /देखें लिस्ट

UP IPS Transfer: IAS के बाद IPS अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार का बढ़ा कद /देखें लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार रात 8 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस विभाग के 12 अधिकारी जिसमें चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसर शामिल हैं उनका ट्रांसफर किया गया है.

UP IPS Transfer
सरकार ने स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है. इसी के ही साथ इसे पहले स्टेट एसआईटी संभाल रही डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है.
इसी के ही साथ IPS तनुज श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्हे अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. दरअसल वर्तमान में चंद्र प्रकाश विशेष जांच देख रहे हैं, लेकिन वो 30 जून को रिटायर हो जाएंगे. जिसके बाद तनुज श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. डॉ. संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी दी गई है. IPS दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है. वही सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.
इस IPS को सौंपी गई कौनसी जिम्मेदारी यहां देंखे लिस्ट
- रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया
- प्रशांत कुमार को डीजी स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार
- IPS तनुजा श्रीवास्तव डीजी रुल्स एंड मैनुअल बनाए गए साथ ही उन्हे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है
- IPS संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम बनाए गए
- IPS अमित चंद्रा अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया
- IPS दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया
- IPS सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बने
- IPS नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनीं
- IPS आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी यूपी बने
- IPS जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए
- IPS अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने साथ ही उन्हे 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
- IPS SK भगत अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी
You must log in to post a comment.