News ( समाचार )

Change of 2000 rupees note by bank दो हजार के नोट आज से बैंकों में बदले जाएंगे

दो हजार के नोट आज से बैंकों में बदले जाएंगे

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

प्रयागराज। 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर किए गए दो हजार के नोट मंगलवार से बदले जा सकेंगे। नोट बदलने के लिए बैंक के काउंटर पर अपनी पहचान साबित करनी होगी। इसके लिए छह विकल्प (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड, जनसंख्या रजिस्टर) दिखाना होगा। नोट बदलने के लिए एक फॉर्म भी भरना होगा। फॉर्म में नोट बदलने वाले का नाम, पहचान पत्र का नंबर, जमा की जाने वाली राशि के ब्योरे के साथ हस्ताक्षर करना होगा।

2000 rupee note exchange by banks

दूसरी ओर नई दिल्ली से जारी एजेंसी की खबर में कहा गया है कि एक बार में 20 हजार रुपये तक ही बदल सकते हैं। इसके लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी। नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।

इस कदम का अर्थव्यवस्था पर असर बहुत ही कम रहेगा। लेनदेन में इस मुद्रा का कम ही इस्तेमाल हो रहा था। नोट बदलने के लिए पर्याप्त समय है लिहाजा घबराना नहीं चाहिए।

-शक्तिकांत दास, गवर्नर,रिजर्व बैंक

Back to top button
%d bloggers like this: