Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

School inspection by officers बिना सूचना गायब 102 शिक्षा कर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित

बिना सूचना गायब 102 शिक्षा कर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

संतकबीरनगर, कार्यालय संवाददाता। जिले में बिना सूचना दिए गायब रहे बेसिक शिक्षा के 102 शिक्षा कर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है। इनमें अध्यापक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक शामिल हैं।

School inspection by officers

बीएसए ने इन कर्मियों का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सात दिन में स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर तैनात अध्यापक, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों की कार्यशैली जानने के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति जांच का अभियान चलाया था। इस दौरान जिले भर के स्कूलों की प्रतिदिन जांच की गई। जांच में विभिन्न स्कूलों के 102 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

इन लोगों ने विद्याल में न रहने की कोई सूचना नहीं दी थी। इन शिक्षा कर्मियों के खिलाफ बीएसए ने कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन बाधित कर दिया है। उन्होंने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। नोटिस में कहा है कि सात दिन के अंदर साक्ष्य सहित अपने एबीएसए के माध्यम से स्पष्टीकरण दें। न देने पर कार्य में लापरवाही मानते हुए वैधनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पोर्टल पर हुई ऑनलाइन उपस्थिति जांच में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से जवाब तलब किया है। उचित उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अतुल कुमार तिवारी, बीएसए

Back to top button
%d bloggers like this: