UPPCS 2023 पीसीएस 2023 के 17 प्रश्नों पर छात्रों ने की आपत्ति

पीसीएस 2023 के 17 प्रश्नों पर छात्रों ने की आपत्ति
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2023 की प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन के 17 प्रश्नों पर आपत्ति की है।

UPPCS EXAM QUESTION COMPLAIN
14 मई को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करते हुए आयोग ने 25 मई तक साक्ष्यों के साथ आपत्ति आमंत्रित की थी। छात्रों का दावा है कि बुकलेट सीरीज सी के प्रश्नसंख्या 13 का जवाब राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 12.8 प्रतिशत वन माना है। जबकि आईएफएसआर 2021 की रिपोर्ट के आधार पर छात्र 6.15 प्रतिशत वनक्षेत्र है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष मोर्चा के कौशल सिंह का कहना है कि आयोग की परीक्षा में प्रश्नों के विवाद से विशेषज्ञों की योग्यता पर भी सवाल खड़े होते हैं। पूर्व में आयोग ने ऐसे विशेषज्ञों को बाहर भी किया था। उसके बावजूद सुधार न होना चिंताजनक है।
You must log in to post a comment.