Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)

4500 vacancy of lekhpal लेखपाल के लगभग 4500 और पदों पर भर्ती का प्रस्ताव, राजस्व प्रशासन की सबसे निचली इकाई है लेखपाल

लेखपाल के लगभग 4500 और पदों पर भर्ती का प्रस्ताव, राजस्व प्रशासन की सबसे निचली इकाई है लेखपाल

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में राजस्व लेखपाल के लगभग 4500 और पदों पर भर्ती का इरादा है। राजस्व परिषद लेखपाल के 4500 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को आनलाइन भर्ती प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है।

4500 vacancy of lekhpal

प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 30,827 पद सृजित हैं। इनमें से 12,569 यानी लगभग 40 प्रतिशत पद खाली हैं। खाली पदों में से 8085 पदों पर भर्ती के लिए उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले वर्ष 31 जुलाई को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा के स्कोर के आधार पर आयोग ने 27,455 अभ्यर्थियों को अभिलेख/अर्हता परीक्षण के लिए चिन्हित किया है। आयोग को अंतिम चयन परिणाम घोषित करना बाकी है। इसके बाद भी लगभग 4500 पद रिक्त रह जाएंगे। इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्व परिषद आयोग को भर्ती प्रस्ताव भेजेगा।

परिषद की ओर से लेखपाल के पदों पर 30 जून 2023 तक होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।

लेखपाल राजस्व प्रशासन की सबसे निचली इकाई होता है। संवर्ग के 12,569 पद खाली होने के कारण बड़ी संख्या में लेखपालों को कई हलकों का काम करना पड़ रहा है। इसमें व्यावहारिक कठिनाइयां तो आ ही रही हैं, राजस्व प्रशासन से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

Back to top button
%d bloggers like this: