Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

world environment day in basic schools स्कूलों में 5 जून को मनेगा विश्व पर्यावरण दिवस, निकलेगी जागरूकता रैली

स्कूलों में 5 जून को मनेगा विश्व पर्यावरण दिवस, निकलेगी जागरूकता रैली

कानपुर: पांच जून को सभी सरकारी स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के आदेश जारी किए गए हैं. बेसिक संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ ने निर्देश दिए हैं.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

https://chat.whatsapp.com/EgHwORSay19A1HVqFUtM86

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के मुताबिक जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए ब्लॉक एजुकेशन अफसरों को निर्देश दे दिए हैं. इसको लेकर छात्र छात्राएं रैली भी निकालेंगे.

पर्यावरण दिवस के मौके पर होगी प्रतियोगिता

छात्र छात्राओं के लिए पर्यावरण दिवस के मौके प्रतियोगिताएं भी होंगी. पर्यावरण जागरूकता के बारे इन किए जाने वल्वे उपायों के बारे में बताकर फोटोग्राफ व वीडियो एवं अन्य गतिविधियों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस वर्ष पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने मिशन लाइफ केंद्र ने रखते हुए. विश्व पर्यावरण दिवस 2023 मनाने की घोषणा की है.

लोगों में जागरूकता पैदा हो सके

हर साल देशभर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. ताकि लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके. इस दिन सोशल मीडिया, सोशल गैदरिंग और कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण से जुड़े फैक्ट्स शेयर किए जाते हैं. बता दें कि पिछले साल महापौर प्रमिला पांडेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर परमपुरवा स्थित एक निजी स्कूल में पौधा रोपण कर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई थी.वहीं बिठूर स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में बच्चों ने खुद पौधे जुटाकर विद्यालय में औषधीय नर्सरी बनाई थी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Back to top button
%d bloggers like this: