Ration Card Number In prerna Portal प्रेरणा ऐप पर अब राशन कार्ड का नंबर भी होगा दर्ज़

प्रेरणा ऐप पर अब राशन कार्ड का नंबर भी होगा दर्ज़
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
लखनऊः विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का पूरा डेटा प्रेरणा ऐप पर फीड होता है। इसमें राजधानी समेत प्रदेश के प्रत्येक बच्चे का पूरा डेटा शिक्षक अपडेट करते हैं। इसी के आधार पर डायरेक्ट वेनिफीशरी वेनिफिट (डीवीटी) के माध्यम से अभिभावकों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। वहीं, नए सत्र से बच्चों के नाम, पता व आधार नंवर के साथ अभिभावकों को राशन कार्ड नंबर भी दर्ज करवाना होगा। प्रेरणा ऐप पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए अलग से कॉलम भी बनाया गया है।

Ration Card Number In prerna Portal
वेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताविक प्रत्येक बच्चे का व्योरा रखने के लिए प्रेरणा ऐप का इस्तेमाल होता है। इसमें बच्चे के साथ ही माता-पिता का नाम, आधार नंबर, पता, जाति, पिन कोड और खाते का व्योरा भरा जाता है। अब इसमें राशन कार्ड नंबर का भी कॉलम जोड़ा गया है। अधिकारियों के अनुसार लखनऊ समेत वारावंकी, वड़ौत, बुलंदशहर समेत कई शहरों में राशन कार्ड का नंबर दर्ज करवाने में दिक्कतों की शिकायतें मिली हैं।
इसे देखते हुए राशन कार्ड नहीं होने की स्थिति में अभिभावकों को बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद से अभिभावक कार्ड वनवाने के लिए आपूर्ति विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, वीएसए अरुण कुमार के अनुसार डेटा अपलोड करने के लिए बच्चों के अभिभावकों से राशन कार्ड नंबर मांगा जा रहा है। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है। कार्ड नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों को बच्चों का वाकी व्योरा भरने के निर्देश दिए गए हैं। ऐप पर राशन कार्ड का नंबर डाले विना भी डेटा अपलोड हो रहा है.
बच्चों का डेटा फीड करने के लिए राशन कार्ड नंबर अनिवार्य नहीं है। लखनऊ समेत कई शहरों से शिकायतें मिलने के बाद राशन कार्ड नंबर छोड़कर बाकी डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
– श्याम किशोर तिवारी, एडी बेसिक शिक्षा परिषद
You must log in to post a comment.