Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

KGBV MALE TEACHER STAFF कस्तूरबा विद्यालयों से पुरुषों को हटाने में हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

कस्तूरबा विद्यालयों से पुरुषों को हटाने में हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ केवल महिलाएं होने और पुरुषों का अनुबंध न बढ़ाने के शासनादेश के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर राज्य परियोजना निदेशक से जवाब दाखिल करने को कहा है। 

KGBV MALE TEACHER STAFF

कोर्ट ने इस मामले में पूर्व में पारित अंतरिम आदेश जारी रखते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तारीख लगाई है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने फारूक अहमद व 30 अन्य की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे एडवोकेट सिद्धार्थ खरे, सीनियर एडवोकेट अनूप त्रिवेदी एवं एडवोकेट अतुल कुमार शाही को सुनकर दिया है।

मामले के तथ्यों के अनुसार 20 अक्तूबर 2022 को केंद्र सरकार आदेश जारी किया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अब किसी पुरुष का अनुबंध नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने गत 20 अप्रैल को और राज्य परियोजना निदेशक ने 25 अप्रैल 2023 को आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ अब महिलाएं होंगी। 

किसी पुरुष का किसी भी पद पर नवीनीकरण नहीं किया। फारूक अहमद व अन्य ने इस आदेश को याचिका के माध्यम से चुनौती दी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 36 अकाउंटेंट के पक्ष में स्थगनादेश पारित कर दिया। उसके बाद लगभग डेढ़ दर्जन ये याचिकाएं दाखिल हुईं। 

कहा गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सभी पदों पर महिलाओं का चयन भेदभावपूर्व है। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से कहा गया कि यह केंद्र व राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है। कोर्ट को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।


Back to top button
%d bloggers like this: