UPMSSCB (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड )

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Seva Chayan Board UP TGT PGT VACANCY WAITING LIST प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Seva Chayan Board UP TGT PGT VACANCY WAITING LIST

प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

प्रयागराज (ब्यूरो)।टीजीटी पीजीटी 2016, 2021 Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Seva Chayan Board UP TGT PGT VACANCY WAITING LIST के प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय प्रयागराज परिसर में क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी है. छात्रों का कहना है कि जब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जाएगा तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा.

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Seva Chayan Board UP TGT PGT VACANCY WAITING LIST

आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन भी करने को पूरी योजना है. युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि सरकार की लचर व्यवस्था का युवा शिकार हो रहा है माननीय न्यायालय के आदेश को भी नजर अंदाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं कोर्ट आफ कन्टेम्ट से भी कोई असर नहीं है.
शिक्षा निदेशक माध्यमिक को चाहिए कि हर हाल में प्रतीक्षा सूची के चयनितों को सभी रिक्त पदों के सापेक्ष अनधिक 25 प्रतिशत सीटों को नियमानुसार जाये. जिससे कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरा जा सके तथा प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल जाए लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है .

हो रहा मानसिक उत्पीडऩ
प्रतीक्षा सूची 2016 के विजया नन्द त्रिपाठी ने कहा है कि इस सरकार में अधिकारी सिर्फ युवाओं का मानसिक उत्पीडऩ कर रहे हैं. जब 2013 के प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों का न्यायालय के आदेश पर काउंसलिंग कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई थी. बावजूद हम सभी बेरोजगारों को न्यायालय में दो वर्ष तक घसीटा गया जब न्यायालय से जीत मिली तो भी इनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा.

कोर्ट आफ कन्टेम्ट से भी इनको कोई दिक्कत नहीं है कहने का मतलब न्यायालय भी इनके सामने नतमस्तक हो चुका है. आज क्रमिक अनशन में ओम प्रकाश शुक्ला, सतीश कुमार सिंह,संजू देवी ,अमरेश पटेल, संजय सिंह, दीक्षा भारद्वाज सहित कई लोग मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में कल अधिक से अधिक संख्या में क्रमिक अनशन में शामिल होने की अपील की है.

Back to top button
%d bloggers like this: