News ( समाचार )

IAS OFFICERS TRANSFER आठ आईएएस अफसरों के तबादले

आठ आईएएस अफसरों के तबादले

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

राज्य सरकार (state government ) ने गुरुवार को दो मंडलायुक्तों समेत आठ आईएएस अफसरों के तबादले IAS OFFICERS TRANSFER किए हैं। प्रशांत त्रिवेदी को आयुक्त व अपर मुख्य सचिव वित्त के पद से हटा दिया गया है। उन्हें राज्य सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन के पद पर भेजा गया है।

IAS OFFICERS TRANSFER

दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव वित्त, वित्त आयुक्त व वाह्य सहायतित परियोजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजशेखर को सचिव कृषि बनाया गया है। लोकेश एम को कानपुर मंडलायुक्त के पद पर भेजा गया है। यशोद ऋषिकेश को सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। राकेश कुमार प्रथम संपूर्णानंद विवि वाराणसी के कुलसचिव होंगे। मासूम अली को एमडी परिवहन निगम और संजय कुमार एमडी, पीसीएफ बनाए गए हैं।

Back to top button
%d bloggers like this: