Salary payment of 18 teachers and Shikshamitras stopped 18 शिक्षकों और शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान पर रोक

18 शिक्षकों और शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान पर रोक
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के पहले ही स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षको और शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। Salary payment of 18 teachers and Shikshamitras stopped

यह शिक्षक 15-18 मई के बीच गायब मिले। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मंगरौरा ब्लॉक में अर्चना जायसवाल, पवन गुप्ता, सांगीपुर में बबिता, रत्नेश, कुंडा में आकांक्षा यादव, प्रतिमा, शुभ्रा श्रीवास्तव, बिंदू सिंह, चारू मिश्रा, सदर में नीतू सिंह, शिवगढ़ में रीना, लालगंज में सचिन, लक्ष्मणपुर में जयश्री, अभिषेक सिंह, रिजवाना, मानधाता में शैल कुमारी, शैल मिश्र और नीतू सिंह के गायब मिलने पर एक-एक दिन का वेतन रोका गया है।
You must log in to post a comment.