CBSE Compartment improvement examination date sheet: कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

सीबीएसई : कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
कानपुर। सीबीएसई CBSE की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा compartment improvement examination date sheet की डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं के 33 विषयों और 12वीं के 82 विषयों की परीक्षाएं होंगी। 10वीं की परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक और 12वीं की परीक्षा केवल 17 जुलाई को होगी।

CBSE Compartment improvement examination date sheet
कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और प्राइवेट छात्र इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई ने प्रिंसिपलों को भेजे निर्देश में स्पष्ट किया है कि 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए स्कूलों को लिस्ट भेजनी होगी। इसके लिए छात्रों को अपने स्कूलों में संपर्क करना होगा। इसके लिए आवेदन 15 जून तक किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय 300 रुपये देय होंगे। 16 और 17 जून को 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है।
बोर्ड के प्राइवेट छात्रों के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया गया है। यह छात्र सीधे आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि ऐसे छात्र जो सप्लीमेंट्री या इंप्रूवमेंट आदि परीक्षा देना चाहते हैं, वे अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।
You must log in to post a comment.