UP CABINET MEETINGS यूपी की कैबिनेट बैठक आज, ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी समेत इन मुद्दों पर भी लगेगी मुहर

यूपी की कैबिनेट बैठक आज, ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी समेत इन मुद्दों पर भी लगेगी मुहर
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
योगी कैबिनेट yogi cabinet की बैठक में मंगलवार को जून में होने वाले ट्रांसफर से पहले स्थानांतरण पॉलिसी transfer policy को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है.
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री mukhymantri Yogi Adityanath की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. लोक भवन में शाम 4:00 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ब्रजेश पाठक सहित सभी मंत्रिपरिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे. राज्य सरकार के कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर आज कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी मिल सकती है. इसके बाद इसी जून महीने में कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जा सकेंगे. कार्मिक विभाग की तरफ से स्थानांतरण नीति का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसे मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.

UP CABINET MEETINGS
योगी कैबिनेट की बैठक.
कैबिनेट बैठक में सड़कों के किनारे पेयजल सीवर टेलीफोन बिजली सहित अन्य कामों के लिए डक्ट बनाए जाने के प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी दी जा सकती है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़कों के नीचे तक डक्ट बनाए जाने का प्रस्ताव आज पेश किया जा सकता है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहना है कि सड़क के किनारे डक्ट बनाकर बिजली के तार जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के लिए डक्ट नीति का प्रावधान जरूरी है बार-बार सड़कों की खुदाई करने से सड़कें खराब होती है और राजस्व का नुकसान होता है. ऐसे में सड़कों किनारे डक्ट बनाए जाने का प्रावधान किया जाएगा.
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी जा सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट में आए तमाम प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए इंडस्ट्री विभाग से संबंधित भी कुछ अन्य प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इनमें उद्यमियों को कई तरह की सहूलियत दिए जाने की बात भी की जा सकती है. कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है. कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. बैठक में औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
You must log in to post a comment.