Summer Holidays 2023: स्कूलों में 11 दिन की और बढ़ाई गई छुट्टी, शिक्षक व छात्रों की बल्ले-बल्ले

Summer Holidays 2023: स्कूलों में 11 दिन की और बढ़ाई गई छुट्टी, शिक्षक व छात्रों की बल्ले-बल्ले
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
जागरण संवाददाता, भदोही : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों सहित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में तैनात शिक्षक व बच्चों की बल्ले-बल्ले होगी। उन्हें अब 15 जून नहीं 26 जून तक भी विद्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
कारण है कि विद्यालयों में चल रही गर्मी की छुट्टी (ग्रीष्मावकाश) में 11 दिन की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसे लेकर परिषद के सचिव का आदेश आ गया है। हालांकि इस बीच विश्व योग दिवस 21 जून के दिन विद्यालय खोलकर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मिठाई, फल आदि का वितरण किया जाएगा।
अवकाश में की गई बढ़ोत्तरी
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिन का ग्रीष्मावकाश व 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का शीतावकाश यानी कुल 42 दिन का अवकाश निर्धारित था।
परिषद की ओर से मौजूदा समय में चल रहे ग्रीष्मावकाश की अवधि में संशोधन कर इसे 38 दिन कर दिया गया है। विद्यालय 15 जून के बजाय 26 जून तक बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव प्रताप सिंह बघेल का निर्देश आया है। इसे विद्यालयों में प्रभावी कराया जाएगा।
साफ-सफाई कर मनाया जाएगा योग दिवस
ग्रीष्मावकाश के बीच 21 जून को विश्व योग दिवस सभी विद्यालयों में मनाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय में बच्चों के बीच योगाभ्यास कराया जाएगा तो उन्हें मिष्ठान, फल एवं शुद्ध पेयजल वितरण कराया जाएगा। जबकि योग दिवस के एक दिन पूर्व 20 जून को विद्यालय में साफ-सफाई कराई जाएगी।
साथ ही सचिव की ओर से ग्रीष्मावकाश के बाद 27 जून को विद्यालय खुलने के पहले साफ-सफाई के साथ पेयजल, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, शौचालयों की सफाई आदि कराने का निर्देश दिया गया है।
You must log in to post a comment.