English Speaking Course in Madhyamik School अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक

अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
प्रतापगढ़। जिले के राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेजों में तैनात अंग्रेजी के शिक्षकों को अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए सभी राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में तैनात शिक्षकों की सूचना मांगी गई है।
जिले में 38 राजकीय और 78 माध्यमिक विद्यालय हैं, जिनमें तैनात अंग्रेजी के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को आनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाता था।
इसके अनुसार राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से अंग्रेजी बोलने का कोर्स करना होगा। इसके लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) एलनगंज ने ऑनलाइन कोर्स तैयार किया है। यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर 15 जून से लाइव किया जाएगा.
अंग्रेजी के सभी शिक्षकों को यह कोर्स कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें 132 मॉड्यूल हैं।
प्रत्येक मॉड्यूल 10 मिनट का है। शिक्षकों को एक से अधिक बार अभ्यास का मौका देने के लिए कोर्स चार महीने तक संचालित किया जाएगा। प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में असेस्मेंट टेस्ट दिए गए हैं, जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने पर डिजिटल प्रमाणपत्र जारी होगा।
जिले के राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेजों में अंग्रेजी विषय के शिक्षकों का ब्यौरा तलब किया गया है, जिससे अंग्रेजी विषय के प्रत्येक शिक्षक को अंग्रेजी कोर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा सके। डॉ. ओपी राय, डीआईओएस
Now teachers of secondary schools will speak fluent English
Pratapgarh. English speaking teachers will be given training in government and aided colleges of the district. Information has been sought from teachers posted in all government and aided schools for imparting online training.
There are 38 government and 78 secondary schools in the district, in which it has been planned to train the posted English teachers for the first time under the new education policy. Till now the teachers of Basic Education Department were given online and offline training.
According to this, English teachers of government and aided secondary schools will compulsorily have to take English speaking course. For this, English Language Teaching Institute (ELTI) Alanganj has prepared an online course. This course will be made live on the Diksha portal from June 15.
The Director General of School Education Department has issued orders to conduct this course for all English teachers. It has 132 modules.
Each module is of 10 minutes. The course will be conducted for four months to give teachers a chance to practice more than once. Assessment Tests are provided at the end of each module, successful completion of which will lead to issuance of Digital Certificate.
The details of teachers of English subject have been called in the government and aided colleges of the district, so that online training of English course can be given to each teacher of English subject. Dr. OP Rai, DIOS
You must log in to post a comment.