Mahanideshak Meeting शिक्षा महानिदेशक की बैठक में बनियान पहन कर आए अधिकारी, निलंबन के आदेश

शिक्षा महानिदेशक की बैठक में बनियान पहन कर आए अधिकारी, निलंबन के आदेश
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
लखनऊ –
शिक्षा विभाग के अधिकारी कितने जिम्मेदार हैं, इसका खुलासा मंगलवार को शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद के साथ मातहतों की हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में हो गया। महानिदेशक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले में तैनात एक अधिकारी बनियान पहन कर मीटिंग करने लगे। इस पर उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
हुआ यूं कि विजय किरण आनंद विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति और समय-समय पर दिए गए निर्देशों को लेकर मंगलवार को जिलों में तैनात अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान एक जिले से वर्चुअल संवाद के दौरान एक अधिकरी सिर्फ बनियान पहने हुए दिखे। इसे देखकर विजय किरण आनंद ने नाराज़गी जताई और उन्हें जमकर डांट लगाई। उनसे नाम पूछा कि वे कहां के अधिकारी हैं, क्या नाम है।
सूत्रों ने बताया कि इसी बीच बनियान पहन कर मीटिंग कर रहे अधिकारी लाग आउट कर गए। इस पर महानिदेशक ने उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए हैं। विजय किरण आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह जांच की जा रही है कि वे अधिकारी कौन थे और कहां तैनात हैं। यह भी संभव है कि कोई बाहरी व्यक्ति लाग इन कर गया हो। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Officers came wearing vests in the meeting of the Director General of Education, orders for suspension
Lucknow –
How responsible the officers of the Education Department are, it was revealed on Tuesday in the video conferencing of the subordinates with Director General of Education Vijay Kiran Anand. In video conferencing with the Director General, an officer posted in the district started holding a meeting wearing a vest. On this, orders have been given to suspend them.
It happened that Vijay Kiran Anand was reviewing the progress of various schemes of the department and the instructions given from time to time with the officers posted in the districts on Tuesday. Meanwhile, during a virtual dialogue with a district, an officer was seen wearing only a vest. Seeing this, Vijay Kiran Anand expressed his displeasure and scolded him fiercely. Asked them their names, where they are officers, what is their name.
Sources said that in the meantime, the officers who were holding the meeting wearing vests logged out. On this, the Director General has ordered to suspend him. Confirming the incident, Vijay Kiran Anand said that it is being probed who the officers were and where they were posted. It is also possible that an outsider has logged in. Action will be taken against the guilty after investigation.
You must log in to post a comment.