Weather Department Bipojay Cyclone चंद घंटों में आने वाला है तूफान, लगातार 48 घंटे बारिश का अलर्ट, UP के जिलों में दिखेगा असर

Big Update : चंद घंटों में आने वाला है तूफान, लगातार 48 घंटे बारिश का अलर्ट, UP के जिलों में दिखेगा असर
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
यूपी में लू का कहर बरप रहा है। लोग गर्मी और पसीने से तर हैं। लखनऊ में तो सूरज अपना कहर बरपा रहे हैं। लोग घर से बाहर निकलने से बच रहें हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ ताजा अपडेट आया है।
बिपोजाय चक्रवात (Bipojay Cyclone) के अगले 48 घंटों में तूफान में बदलने की संभावना है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने वाली है। तेज हवाओं और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है।आईएमडी ने यह भविष्यवाणी की है।
50 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी
आने वाले तीन दिन में गर्मी खूब बढेगी। इसके साथ ही धूल भरी हवाएं (Dusty Winds) चलने के संभावना है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानि के आज पूर्वी यूपी में हीटवेव के साथ 50 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है।
आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी में बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज मानसून (Monsoon) दस्तक दे सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, आगरा, उन्नाव, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी में बारिश हो सकती है।
You must log in to post a comment.