Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

online leave from manav sampada portal माध्यमिक के शिक्षकों की छुट्टियां अब ऑनलाइन ही होंगी स्वीकृत, 16 जुलाई से लागू होगी यह व्यवस्था

माध्यमिक के शिक्षकों की छुट्टियां अब ऑनलाइन ही होंगी स्वीकृत, 16 जुलाई से लागू होगी यह व्यवस्था 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

लखनऊ। माध्यमिक के राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, एलटी ग्रेड प्रवक्ता आदि के अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग यह व्यवस्था 16 जुलाई से लागू करेगा।

online leave from manav sampada portal

माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके गुप्ता की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 15 जुलाई के बाद कोई भी छुट्टी, चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति ऑफलाइन स्वीकृति के लिए न भेजी जाए। 

उधर, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार प्रधानाचार्य से हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। 

उन्होंने कहा कि 30 दिन का चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार प्रधानाचार्य के पास होना चाहिए। इससे निर्धारित समय पर आवेदन निस्तारित करने में भी आसानी होगी। 

Back to top button
%d bloggers like this: