News ( समाचार )

UP PCS Result 2023 Date: कब आ सकता है यूपी पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट, यहां से पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

UP PCS Result 2023 Date: कब आ सकता है यूपी पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट, यहां से पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

UP PCS Result 2023 Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रतिवर्ष यूपी पीसीएस की परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया गया था।

UP PCS Result 2023 Date

एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। इन अभ्यर्थियों को बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पीसीएस 2023 का रिजल्ट जून माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि यूपीपीएससी की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है।

UP PCS Result 2023: आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर घोषित होंगे नतीजे

जिन अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी पीसीएस में भाग लिया था उनको बता दें कि रिजल्ट आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर घोषित किया जाएगा जहां से आप अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। जो उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे अगले चरण मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इस वर्ष यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम एग्जाम में 3.4 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

UPPSC PCS Result 2023: 173 पदों पर होनी है नियुक्तियां

इस वर्ष यूपी पीसीएस भर्ती के जरिये कुल 173 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। डिप्टी कलेक्टर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, अधीक्षक जेल, मैनेजर लघु उद्योग जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर केवल उन्हीं उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा जो प्रीलिम एग्जाम के बाद मेंस एग्जाम एवं इंटरव्यू प्रक्रिया में भी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे।

UPPSC PCS Result 2023: रिजल्ट के साथ जारी हो सकती है फाइनल आंसर की

आपको बता दें कि 14 मई के बाद परीक्षा संपन्न होने के बाद आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराई थीं उनका निराकरण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से किया जाएगा। आने वाले दिनों में रिजल्ट जारी होने के साथ ही यूपी पीसीएस 2023 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी और उम्मीदवारों किसी भी प्रकार से उस पर आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं।

Back to top button
%d bloggers like this: