Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

केवल दस फीसदी शिक्षकों का ही होगा अंतरजनपदीय तबादला

केवल दस फीसदी शिक्षकों का ही होगा अंतरजनपदीय तबादला

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

महराजगंज,निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालय में कार्यरत 13 सौ शिक्षकों अंर्तजनपदीय स्थानांतण के लिए आनलाइन आवेदन किया है। आनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट व स्थानांतरण के लिए अन्य दस्तावेज की पत्रावली शिक्षक बीएसए कार्यालय में जमा कर रहे हैं।

Transfer of teachers

शनिवार तक 1250 शिक्षक अपनी स्थानांतरण की पत्रावली जमा कर चुके हैं। पर, आवेदन करने वाले सभी शिक्षकों का स्थानांतरण सपना पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि विभागीय नियम के मुताबिक जिले में जितने शिक्षकों की तैनाती है उसके सापेक्ष केवल दस फीसदी शिक्षकों का ही स्थानांतरण होना है।

जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के स्वीकृत पदों की संख्या 4124 है। इससे सापेक्ष 3861 सहायक अध्यापक ही कार्यरत हैं। स्वीकृत पदों की तुलना में 264 शिक्षकों की प्राथमिक विद्यालय में कमी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों का 3822 पद हैं। इसके सापेक्ष केवल 997 सहायक अध्यापक ही कार्यरत हैं। 2832 शिक्षकों की कमी है। अंर्तजनपदीय स्थानांतरण के लिए करीब 13 सौ शिक्षकों ने आनेदन किया है। दस फीसदी के मापदंड के मुताबिक केवल 382 सहायक अध्यापकों का ही स्थानांतरण होने का अनुमान है। ऐसे में करीब नौ सौ शिक्षकों का अंर्तजनपदीय स्थानांतरण का सपना अधूरा रह जाएगा।

मेरिट के आधार पर होगा स्थानांतरण

अंर्तजपदीय स्थानांतरण मेरिट के आधार पर होगी। प्रत्येक वर्ष की सेवा पर एक अंक मिलेगा। इसके अतिरिक्त भारांक के रूप में महिला होने पर दस अंक, स्वयं या पति/पति एवं अविवाहित बच्चों को असाध्य रोग होने पर बीस अंक, एकल अभिभावक की स्थिति में दस अंक, पति/पत्नी दोनों का सरकारी सेवा में होने पर दस अंक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पर दस अंक, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पर तीन अंक का भारांक मिलेगा। जनपद स्तर पर अलग-अलग मेरिट बनेगी और मेरिट में उच्च अंक प्राप्त करने वालों का ही स्थानांतण होगा।

अंर्तजनपदीय स्थानांतरण सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से होना है। इसके लिए आनलाइन आवेदन की तिथि खत्म हो चुकी है। आवेदन पत्रों का सत्यापन कराकर अग्रसारित कर दिया जाएगा। मेरिट सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से जारी होगी। वहां से जैसा निर्देश मिलेगा, अनुपालन कराया जाएगा।

अमरनाथ रॉय-कार्यवाहक बीएसए

Back to top button
%d bloggers like this: