Yoga Day 2023 : इस प्रदेश के सभी मदरसों में मनाया जाएगा योग दिवस, मदरसा बोर्ड ने जारी किया आदेश
Yoga Day 2023 : इस प्रदेश के सभी मदरसों में मनाया जाएगा योग दिवस, मदरसा बोर्ड ने जारी किया आदेश
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP : लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने के आदेश जारी किए हैं।

Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP
मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने गत 17 जून को राज्य के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि वे 21 जून को प्रदेश के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने के लिए अपने स्तर से संबंधित जिम्मेदारों को सूचित करें और की गई कार्यवाही से बोर्ड के दफ्तर को भी अवगत कराएं।
Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP : पत्र में कहा गया है कि दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस मनाते हैं। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। पत्र में कहा गया कि नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग ने भी हाल ही में अपने अपने यहां योगाभ्यास के प्रबंध करने के निर्देश जारी किए थे। इस बीच, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त मदरसों ने योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने निजी मदरसा संचालकों से भी योग दिवस मनाने की अपील की।
Yoga Day will be celebrated in all madrasas in UP : उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी 21 जून को योग दिवस पर राज्य के 900 मदरसों में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारी की है। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि मोर्चा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के 900 मदरसों में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर चुका है। मालूम हो कि प्रदेश में पिछले साल भी राज्य के विभिन्न मदरसों में योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। राज्य में इस वक्त 16,531 मदरसे हैं, जिनमें से 558 को सरकार से अनुदान मिलता है।
You must log in to post a comment.