Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Inta District Transfer of teachers अन्तर्जनपदीय तबादला सूची जारी होने पर शिक्षक खुश, अब दूसरी सूची पर बेसिक शिक्षकों की लगी निगाह

अन्तर्जनपदीय तबादला सूची जारी होने पर शिक्षक खुश, अब दूसरी सूची पर बेसिक शिक्षकों की लगी निगाह

अध्यापकों से संबंधित समाचारों को प्राप्त करने के लिए हमारी एंड्राइड एप्लीकेशन को फोन पर डाउनलोड करें / एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें 

40 मिनट पहलेलखनऊ । बेसिक शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची जारी होने पर शिक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर शिक्षकों का कहना था कि अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में अधिकांश आवेदकों ने उन ज़िलों का भी विकल्प दे रखा है, जहाँ वो स्थानांतरण होने के बाद भी नहीं जाएंगे और उनका ऐसे जनपदों में ही विभाग ने तबादला कर दिया है।

ऐसे में विभाग को चाहिए कि पहली सूची की कार्यमुक्ति के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष दूसरी ट्रांसफर लिस्ट भी अनिवार्य रुप से जारी की जाए, जिससे निर्धारित सभी पदों पर ट्रांसफर का लाभ बेसिक शिक्षकों को हो सके।

Inta District Transfer of teachers

देखने वाली बात है कि अभी सूची में हुए 16614 शिक्षकों के आदेश के सापेक्ष कितने शिक्षक कार्यमुक्त होते है? ऐसी स्थिति में दूसरी सूची की मांग पर सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग का रुख अभी साफ नहीं है।

Back to top button
%d bloggers like this: