डॉ० अपर्णा बनीं शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक
डॉ० अपर्णा बनीं शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक Dr. Aparna became Joint Director in Directorate of Education
प्रयागराज, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा का पदभार ग्रहण किया। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से मंगलवार को ही तबादला आदेश जारी हुआ।

Dr. Aparna became Joint Director in Directorate of Education
इसके अलावा राजकीय डिग्री कॉलेजों के कई शिक्षकों का भी ट्रांसफर हुआ है। राजकीय पीजी कॉलेज गोंसाईखेड़ा उन्नाव की प्रवक्ता डॉ. गरिमा को राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, राजकीय महिला पीजी कॉलेज अलीगंज के डॉ. राघवेन्द्र प्रताप नारायण का राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट के ऋषि प्रताप सिंह का हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी स्थानांतरण हुआ है।
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी के विजय प्रकाश यादव का राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट के डॉ. धीरेन्द्र सिंह का हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी व डॉ. कंचना का हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी से राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट,
राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के डॉ. एके वर्मा का हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी और डॉ. रविशंकर वाचस्पति का हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी से राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद तबादला हुआ है।
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी के डॉ. धीरेन्द्र कुमार का काशी नरेश राजकीय पीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही ट्रांसफर हुआ है।
You must log in to post a comment.