News ( समाचार )

UP JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, आधार नंबर का प्रमाणीकरण हुआ अनिवार्य

UP JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, आधार नंबर का प्रमाणीकरण हुआ अनिवार्य

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

UP JEECUP 2023: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 की तिथियों को घोषित कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2023 से लेकर 1 अगस्त 2023 तक प्रस्तावित हैं।

ग्रुप L के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी, इस ग्रुप में प्रवेश केवल साक्षात्कार के माध्यम। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

UPBTE Lucknow ने जारी की एडमिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना

उत्तर प्रदेश बोर्ड बोर्ड टेक्निकल एजुकेशन की ओर से UP JEECUP 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। यह सूचना ट्वीट के माध्यम से दी गयी है। अभ्यर्थियों को बताया गया है कि उन्हें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर का प्रमाणीकरण करना होगा। इसलिए जिन उम्मीदवारों के आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है वे जल्द ही यह सुनिश्चित कर लें कि उनका आधार से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव हो।

UP JEECUP Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको UP JEECUP 2023 Admit Card का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब एक नए पेज पर आपको मांगी गयी जानकारी (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पाठ्यक्रम ग्रुप A, E1 और E2, ग्रुप- B, C, D, F, G, H, I, K1- K8 के लिए आयोजित की जाती है। ग्रुप L के लिए केवल इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा।

Back to top button
%d bloggers like this: