UPSSSC ने जेई और उप वास्तुविद के 386 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम किया रिलीज, कटऑफ जारी

UPSSSC ने जेई और उप वास्तुविद के 386 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम किया रिलीज, कटऑफ जारी
UPSSSC released the final result for the recruitment of 386 posts of JE and Deputy Architect, cutoff released
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सोमवार को अभियंता (जेई) और उप वास्तुविद सामान्य चयन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-वर्ष 2016 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया।
तीन विभागों में 386 पदों पर भर्ती के लिए कटऑफ सहित चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में जेई (सिविल) के 238 पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों का कटऑफ 599.50 अंक है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का 589 अंक, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का 577 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों का 569.50 अंक कटऑफ है।
वहीं, उप्र आवास एवं विकास परिषद में जेई (सिविल) के 126 पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों का कटऑफ 629 अंक, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का कटआफ 608.50 अंक, अनुसूचित जनजाति का 465.50 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग का 616 अंक और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों का 611 अंक कटआफ है। वहीं, जेई (विद्युत व यांत्रिक) के 15 पदों पर अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों का कटआफ 653.50 अंक, अनुसूचित जाति 604 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग 626 अंक और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों का 651 अंक कटऑफ है।
भूगर्भ जल विभाग में जेई (विद्युत) के एक पद पर अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थी का कटऑफ 640 अंक, जेई (सिविल) के दो पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी का कटऑफ 602.50 अंक, जेई (यांत्रिक) के एक पद पर भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थी का कटऑफ 643.50 अंक है। वहीं, तकनीकी सहायक (विद्युत) के एक पद के लिए अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थी का कटऑफ 617.50 अंक और तकनीकी सहायक (यांत्रिक) के दो पदों पर अनारक्षित श्रेणी के चयनित अभ्यर्थी का कटऑफ 631 अंक है।
यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।
You must log in to post a comment.