Basic Shiksha Vibhag Programme ( बेसिक शिक्षा विभाग कार्यक्रम )

तैयारी : खाली पदों पर जल्द भर्ती के लिए शासन में नया अनुभाग

तैयारी : खाली पदों पर जल्द भर्ती के लिए शासन में नया अनुभाग

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Preparation: new section in governance for early recruitment on vacant posts

लखनऊ :  राज्य सरकार विभागों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा कराने के लिए शत- प्रतिशत ई- अधियाचन भेजना अनिवार्य करने जा रही है। इसके लिए कार्मिक विभाग में एक नया अनुभाग बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। कार्मिक विभाग जल्द ही इसके गठन की प्रक्रिया पूरी करेगा।

governance for early recruitment on vacant posts

मुख्यमंत्री ने भर्तियों संबंधी प्रस्ताव भेजने के लिए ई-अधियाचन पोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से सभी विभागों को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी अभी तक यह प्रक्रिया पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों की बैठक में कार्मिक विभाग में एक नया अनुभाग बनाने पर सहमति बनी।

कंप्यूटर में दक्ष युवा और विशेषज्ञ रखे जाएंगे

कार्मिक – 5 से नया अनुभाग होगा। इसमें कंप्यूटर में दक्ष युवाओं को रखने के साथ ही कुछ विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाएगा। सभी विभागों से यही अनुभाग समन्वय करेगा और इसके आधार पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजे जाएंगे। इसके साथ ही मानव संपदा पोर्टल की देखरेख भी यहीं से की जाएगी। कार्मिक विभाग एक साल के अंदर सभी अधिकारियों और कर्मियों का ब्यौरा ऑनलाइन करना चाहता है।

Back to top button
%d bloggers like this: