FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 6 दिनांक 5 जुलाई 2023

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 6 जुलाई 2023
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 06.07 2023 सप्ताह 06दिवस 4 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें। https://youtube.com/watch?v=n0YhFL2kr7k&feature=share7

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4
🕰️बातचीत (10 मिनट) आज अपने घर से स्कूल आते समय क्या-क्या देखा पर चर्चा करें और बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें।
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
कक्षा के अन्य बच्चों को पिंकू बनकर टिफिन बॉक्स कहानी सुनाने को कहें तथा शिक्षक कहानी से सम्बंधित कुछ प्रश्न भी पूछें जैसे- स्कूल क्यों बन्द थे ? टिफिन में अब सिर्फ पेंसिल रबर ही क्यों थे?
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)
कुछ परिचित शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बोलें और उन ध्वनियों को एक साथ मिलाकर बोलने को कहें। साथ ही शब्दों की आखिरी ध्वनि बताने को कहें।
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
🕰️लेखन (10 मिनट) टिफिन कितनी तरह की होती है बच्चों से पूछें और उनका चित्र बनाने को कहें। बच्चे से कहें कि वह अपने टिफिन का कोई नाम भी रखें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बच्चों के साथ बड़े समूह में चर्चा करें कि आपकी कक्षा में एक जैसी 2 वस्तुएँ कौन-कौन सी हैं?
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट) बच्चों से मौखिक रूप से संख्या पैटर्न पर बातचीत करें।
https://youtube.com/watch?v=Gb9iTpUqvAA&feature=share7
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बड़े समूह में 1-20 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ कराए।
https://youtube.com/watch?v=zQK8DFumSsY&feature=share7
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के एक अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत के उपरांत जोड़ के 1 सवाल को बंडल – तीली की सहायता से हल करके ज़रूर बताएँ। https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 06.07. 2023 सप्ताह 06 दिवस 4 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) शिक्षक कोई एक गतिविधि दीक्षा ऐप पर प्ले करें सभी बच्चे देख कर उसी प्रकार करें।
कविता https://youtu.be/Ahs76lr0Kwc
🕰️बातचीत- खेलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्यों? बातचीत करें
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
फुटबॉल कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें हाव-भाव से कहानी पढ़कर सुनाने के लिए कहें। जरूरत के अनुसार बच्चों की मदद करें।
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) खीर बनाने में किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होती है। उसकी सूची बनाएँ।
🕰️लेखन (15 मिनट) खेल क्यों जरूरी है? बातचीत करके बच्चों को लिखने के लिए कहें। बच्चे लिखे हुए को पढ़ें और ठीक करें।
📊गणित
📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट) तीन अंकों की संख्या बनवाना https://youtu.be/T5nwAlr5oj4
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) कुछ अंक ब्लैकबोर्ड पर लिखें और उन अंकों से तीन अंकों वाली संख्याएँ बनाकर उन्हें शब्दों में भी लिखने को कहें। https://youtube.com/watch?v=zQK8DFumSsY&feature=share7
⏲️शाब्दिक सवाल(15 मिनट) गुणा व भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत।
https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) लुढ़कने व फिसलने वाली चीज़ों के नाम
You must log in to post a comment.