Basic Shiksha Vibhag Programme ( बेसिक शिक्षा विभाग कार्यक्रम )

अब टैबलेट से हाजिरी लगाएंगे प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के शिक्षक

अब टैबलेट से हाजिरी लगाएंगे प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के शिक्षक

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Now teachers of primary, middle schools will take attendance from tablet

प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कलों के शिक्षकों को अगले माह टैबलेट मिलेगा। जिले के 17 विकास खंडों के 244 स्कूलों को पहले चरण में चयनित किया गया है। इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी टैबलेट से लगेगी। इसमें स्कूल की निगरानी और शासन की योजनाओं से संबंधित एप रहेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने नई पहल की है। अब प्रत्येक स्कूलों के हेडमास्टरों को टैबलेट दिया जाएगा। जिले में पहले चरण में प्रयोग के तौर पर अगस्त से आनलाइन हाजिरी शुरू हो जाएगी।

स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा की फोटो और एक सॉफ्टवेयर के जरिये हेड काउंट भी किया जाएगा, इससे यह निश्चित हो सके कि कितने बच्चे आए हैं। स्कूल में

Teachers and student attendance by tablet in basic School

सभी स्कूलों की अक्षांश और देशांतर की फोटो दर्ज हो जाएगी। इससे कोई भी फर्जी फोटो नहीं भेजी जा सकेगी। वहीं किसी दूसरी जगह से यह हाजिरी नहीं लगाई जा सकेगी। टैबलेट मिलने के बाद स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के साथ ही एमडीएम में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी।

Back to top button
%d bloggers like this: