News ( समाचार )

TGT SOCIAL SCIENCE टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 99 पदों पर दावेदार नहीं

टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 99 पदों पर दावेदार नहीं

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

प्रयागराज, प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में चयन के बावजूद कार्यभार न करने के कारण रिक्त रह गए प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 सामाजिक विज्ञान के 145 पदों में 99 खाली रह जाएंगे। शिक्षा निदेशालय के गेस्ट हाउस में चल रही प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग के दूसरे दिन सामाजिक विज्ञान के रिक्त 145 पदों के लिए 114 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन 46 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। 68 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।

उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार और रामचेत ने अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई। रामचेत ने बताया कि काउंसिलिंग के बावजूद जो पद रिक्त रह जाएंगे उन्हें अगली भर्ती में जोड़ने के लिए संस्तुति की जाएगी। बुधवार को संस्कृत, उर्दू, संगीत वादन, कृषि व शारीरिक शिक्षा विषयों की काउंसिलिंग होगी।

TGT SOCIAL SCIENCE

संस्कृत में अनारक्षित वर्ग में 36, ओबीसी 12 व एससी के 13 पद, उर्दू में अनारक्षित एक व ओबीसी चार पद, संगीत वादन में ओबीसी के तीन, कृषि में अनारक्षित दो, ओबीसी चार व एससी तीन जबकि शारीरिक शिक्षा में अनारक्षित 14, ओबीसी तीन व एससी के तीन पद रिक्त हैं।

Back to top button
%d bloggers like this: