UP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)

छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी एनसीईआरटी बुक्स

छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी एनसीईआरटी बुक्स

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

यूपी बोर्ड के स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं एनसीईआरटी की किताबों से जूझ रहे हैं। इसके एवज में निजी प्रकाशन की महंगी किताबें खरीदने के लिए विवश हो रहे हैं। बच्चों की दिक्कतों को भांपते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूल-कालेजों में शिविर लगवाकर एनसीईआरटी की किताबों की बिक्री कराएगा, जिससे प्रत्येक बच्चे को किताबें मिल सकेगी।

SCERT book in UP Board

इस संबंध में प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए जा चुके है।
यूपी बोर्ड के स्कूल-कालेजों में एनसीईआरटी की बुक्स से पढ़ाई कराना अनिवार्य किया गया है। बाजार में एनसीईआरटी की बुक्स की किल्लत सामने आ रही है। कुछ कक्षाओं के विषयों की किताबें नदारद हैं। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही हैं। एनसीईआरटी किताबों की कमी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिविर लगाकर किताबों की बिक्री कराएगा।

इसके लिए पुस्तकों के मुद्रकों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य रूप से संचालित की जाएगी। अगर किसी बच्चे को बुक्स नहीं मिल रही है, तो उसे उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले दिनों में माध्यमिक स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को एनसीईआरटी की बुक्स की बिक्री में मिल सकेगी।

Back to top button
%d bloggers like this: