Goverment Order ( सरकारी आदेश )
Know the details of post office MIS: सरकारी स्कीम की 1 मिनट में लें पूरी जानकारी

MIS: सरकारी स्कीम की 1 मिनट में लें पूरी जानकारी
Know the details of post office MIS: डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) एक सरकारी स्कीम है। इस स्कीम में पैसे जमा करने पर हर माह ब्याज दिया जाता है। देश की चर्चित सरकारी स्कीम के बारे में आइये लेते हैं 1 मिनट में पूरी जानकारी।

Know the details of post office MIS
यहां पर इस सरकारी स्कीम के बारे में केवल एक एक लाइन में साफ तौर पर बताया जा रहा है, जिससे समझने में आसानी हो सके।
- इस वक्त इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। यह कई बैंक की एफडी से ज्यादा है।
- डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) 5 वर्ष के लिए होता है।
- 5 साल के बाद डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) में जमा पूरा पैसा वापस मिल जाता है।
- डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) में अकेले या संयुक्त नाम से खाता खोल सकते हैं।
- अकेले नाम से डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
- वहीं संयुक्त नाम से डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
- अगर बीच में जरूरत पड़े तो शर्तों के साथ 1 साल के बाद पैसा वापस निकाला जा सकता है।
- एमआईएस में अगर 1 लाख रुपये जमा किया जाए तो हर माह 5 साल तक 620 रुपये का ब्याज मिलेगा।
- वहीं अगर 15 लाख रुपये जमा किया जाए तो 9300 रुपये महीने का ब्याज मिलेगा।
By Vinay Kumar Mishra Goodreturns
You must log in to post a comment.