UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISION

UPPSC PCS Mains 2023 Exam Date यूपी पीसीएस मेन्स की परीक्षा तरीखों में बदलाव, अब होंगी 26 सितम्बर से

यूपी पीसीएस मेन्स की परीक्षा तरीखों में बदलाव, अब होंगी 26 सितम्बर से

UPPSC PCS Mains 2023 Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. अब यह परीक्षा 26 सितंबर से होंगी. बता दें कि पीसीएस मेन्स 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तारीखों से टकरा रही थी. प्रदेश से कई होनहार अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. एक तारीखों पर होने के कारण अभ्यर्थियों के साथ किसी एक परीक्षा को छोड़ने की मजबूरी थी. इस संबंध में कई अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से अपनी तारीखों में बदलाव की मांग की थी. पहले भी ऐसा होता रहा है.

UPPSC PCS Mains 2023 Exam

उम्मीद थी कि यूपी पीसीएस की परीक्षा की तारीख बदले जाने का ऐलान जल्द हो जाएगा. गुरुवार को आयोग की ओर से जारी नोटिस में साफ कर दिया गया कि परीक्षाएं अब 23 की जगह 26 सितंबर से शुरू होंगी क्योंकि यूपीएससी की परीक्षाएं 24 सितंबर को समाप्त हो जाएंगी. आयोग के इस निर्णय से अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.

जल्द आएगी नई लेखपाल भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल की नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है. राजस्व परिषद इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर आयोग को भेजने की तैयारी में जुटा है. यह भर्ती करीब 4500 पद पर होगी. प्रदेश में लेखपाल के 31 हजार के करीब पद हैं जिनमें से 13 हजार से ज्यादा रिक्त हैं. आठ हजार पद पर पुरानी भर्ती के इस साल अक्टूबर-नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद आयोग की कोशिश नई लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की होगी. नई भर्ती में अब तक हुई देरी के पीछे पुरानी भर्ती की प्रक्रिया में हुई देरी बड़ा कारण रही हैं, वहीं कई मंडलों से भी राजस्व परिषद को रिक्त पद का ब्यौरा भेजने में देर की गई.

Author : ABP Live

Back to top button
%d bloggers like this: