Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Verification of inter district mutual transfer document अंत:जनपदीय पारस्परिक तबादलों का करें सत्यापन

अंत:जनपदीय पारस्परिक तबादलों का करें सत्यापन

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सत्यापन पूरा करने के बाद तबादलों की सूची जारी कर दी जाएगी।

Verification of inter district mutual transfer document

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादलों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 12 जुलाई तक पूरी हुई। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार अन्तजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सत्यापन की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित समिति के माध्यम से पूरी की जाएगी। इस समिति में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में डीआईओएस और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सदस्य रहेंगे और बीएसए सदस्य सचिव रहेंगे। शिक्षकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दर्ज सूचनाओं का समिति मिलान करते हुए सत्यापन की कार्यवाही पूरी करेगी। इसे 22 जुलाई तक पूरा करना है।

Back to top button
%d bloggers like this: