Class Ka Video: टीचर ने पूछा ‘द’ से क्या होता है, चौथे बच्चे के जवाब से पूरी क्लास हिल गई | देखें वीडियो

Class Ka Video: टीचर ने पूछा ‘द’ से क्या होता है, चौथे बच्चे के जवाब से पूरी क्लास हिल गई | देखें वीडियो
Class Ka Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो सबको चौंकाकर रख देते हैं. इन वीडियोज को देख आंखों पर यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो स्कूली बच्चों से जुड़ा हुआ है.

Class viral vedio
नजारा छोटे बच्चों की क्लास से जुड़ा है. यहां टीचर उन्हें पढ़ा रहा है लेकिन इसी बीच एक लड़की मस्ती कर देता है. उसने टीचर के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि पूरी क्सास हंसने लगी साथ ही टीचर एकदम सन्न रह गए. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अब यह वीडियो वायरल होने लगा है.
टीचर ने पूछा ‘द’ से क्या होता हैवायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि छोटे बच्चों को एक टीचर पढ़ा रहे हैं. साथ-साथ ही वो उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं. टीचर ने क्लास में पढ़ाते-पढ़ाते ‘द’ से क्या होता है ये बच्चों से पूछ लिया है. इसके जवाब में एक बच्ची कहती है, द से दवाई, दूसरी कहती है, द से दादी, तीसरी बच्ची कहती है द से दांत होता है. अब टीचर पीछे वाले बेंच पर बैठे लड़के से पूछता है कि बताओ द से क्या होता है. वो एक पल के लिए ठहरता है और तेज आवाज में बोलता है द से दारू. उसके इतना कहते ही टीचर ने सिर पकड़ लिया.
बच्चे के जवाब ने सन्न कर दियावीडियो में आप देखेंगे कि टीचर ने बच्चे का जवाब सुनकर अपना सिर पकड़ लिया. हालांकि, ये वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है. इसे rohit_pratihar नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया जा चुका है. एक यूजर ने लिखा है, ‘बच्चे की जॉब पक्की.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये करेगा यूपीएससी क्लियर.’ तीसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘एक दम से वक्त बदल दिया जज्बात बदल दिया.’ इसी तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर लगातार आ रहे हैं. इसे अभी तक हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं.
यहां देखिए इस वीडियो को
You must log in to post a comment.