Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

DA INCREMENT डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय जुलाई महीने से 46 फीसदी होगा देय

डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय जुलाई महीने से 46 फीसदी होगा देय

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

अभी 42 प्रतिशत मिल रहा महंगाई भत्ता एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को होगा लाभ जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 46 फीसदी हो जाएगा, जो जुलाई महीने से देय होगा।

DA INCREMENT

इसका एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंसनर्स को लाभ होगा। वेतन एवं पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2022 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक 374 अंक रहा।

इसके बाद अगस्त में 375 सितंबर में 378, अक्तूबर में 382, नवंबर में 382, दिसंबर में 381 जनवरी 2023 में 382 फरवरी में भी 382, मार्च में 384, अप्रैल में 386 तथा मई में 388 अंक रहा। सोमवार को जून का भी उपभोक्ता सूचकांक जारी हो गया, जो 393 अंक रहा। इस तरह से 12 महीने का औसत सूचकांक 382.25 अंक हो गया है। इस आधार पर निर्धारित फार्मूला के तहत महंगाई भत्ता 46.23 फीसदी बनता है।

नियमाननुसार न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। ऐसे में जुलाई से 46 फीसदी डीए देय होगा। अभी 42 फीसदी डीए मिल रहा है। इस तरह से डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। हरिशंकर तिवारी का कहना है कि 46 फीसदी महंगाई भत्ता जुलाई से देय होगा। हालांकि, सरकार की ओर से जुलाई या अगस्त में डीएम में बढ़ोतरी की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

Back to top button
%d bloggers like this: