CBSE CTET 2023: 20 अगस्त को होगी परीक्षा, इस दिन रिलीज होगा एडमिट कार्ड, यहां देखें एग्जाम डे गाइडलाइंस

CBSE CTET 2023: 20 अगस्त को होगी परीक्षा, इस दिन रिलीज होगा एडमिट कार्ड, यहां देखें एग्जाम डे गाइडलाइंस
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
CBSE CTET 2023 Exam Day Guidelines: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन आने वाले रविवार यानी 20 अगस्त के दिन कराया जाएगा. इस संबंध में अपडेट ये है कि परीक्षा से दो दिन पहले यानी 18 अगस्त को एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज होंगे.

CBSE CTET 2023 Exam Day Guidelines
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in.
प्री एडमिट कार्ड हो चुके हैं रिलीज
बता दें कि परीक्षा के प्री एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. इससे कैंडिडेट्स को जानकारी मिल गई है कि उनका सेंटर कहां है. इसलिए वे पहले ही अपनी ट्रैवलिंग से लेकर दूसरे इंतजाम कर सकते हैं. इस संबंध में बोर्ड ने ये भी कहा है कि कई स्टूडेंट्स को उनके मन के सेंटर एलॉट नहीं हो पाए हैं, ऐसा तकनीकी कारणों की वजह से हुआ है. ऐसे में उन्हें पास का सेंटर देने की कोशिश की गई है. इस संबंध में कोई रिक्वेस्ट नहीं ली जाएगी. जो सेंटर एलॉट हुआ है, वहीं परीक्षा देनी होगी.
इन नियमों का रखें ध्यान
- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और नाक व मुंह कवर करके जाएं.
- अपने साथ जो सामान ले जाना है, उसमें मुख्य है – सीटीईटी एडमिट कार्ड, वैलिड फोटो आइडेंटिटी कार्ड, फेस मास्क, पर्सनल हैंड सैनिटाइजर की बोतल और ट्रांसपैरेंट वॉटर बॉटल.
- परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले सेंटर पहुंच जाएं. वहां की औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगेगा.
- एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं, इसके बिना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
जानें पेपर पैटर्न
ये एक ऑफलाइन परीक्षा है जो पेन पेपर मोड में होगी. इसमें दो पेपर होंगे और मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे तीस मिनट है और कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा और एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं है.
Author : ABP Live
You must log in to post a comment.