FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 14 अगस्त 2023

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 14 अगस्त 2023
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
⚾⚾ आज की शिक्षक डायरी
⚾⚾ आज की गतिविधियों के लिंक
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 14.08.2023 सप्ताह 05दिवस1

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4
🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा
https://youtu.be/wzeP8WZOiv4
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि) गतिविधि-गाओ और घुमाओ https://youtu.be/sHWd8Hd24do
🕰️बातचीत (10 मिनट) खीर कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें https://youtu.be/vPiwbX0gJLY
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
खीर कहानी को हाव-भाव से सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें। https://youtu.be/vPiwbX0gJLY
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट) आवाज़ों से खेलना-कुछ परिचित शब्दो की ध्वनियों को अलग-अलग बोलें और उन ध्वनियों को एक साथ मिलाकर बताने को कहें। साथ ही, शब्दों की आखिरी ध्वनि भी पूछें ।
https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
🕰️लेखन (10 मिनट) खीर कैसे बनाई जाती है चर्चा करें और बच्चों से सूची बनाने के लिए कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बच्चों के साथ बड़े समूह में गुड़िया मनोरंजक गतिविधि कराएँ । आस-पास गोल दिखने वाली वस्तुओं पर बातचीत करें। https://youtu.be/gi6OEpNRgTU
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट) बच्चों से मौखिक चर्चा करें कि क्या आपके या किसी और के यहाँ दूधवाला आता है? यदि हाँ तो उसमें आपको गणित की कौन-कौन-सी बातें दिखती हैं? बच्चों के जवाब के आधार पर चर्चा को आगे बढ़ाएँ।
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बच्चों से बारी-बारी 2, 6 और 8 तीलियाँ गिनकर लेने को कहें। अब उन संख्याओं को फ़्लैश कार्ड में दिखाकर संख्या चार्ट में खोजें और लिखने को कहें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) एक अंकीय जोड़ के कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत। https://youtu.be/D2LgGq1zBS0
🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 14.08.2023 सप्ताह 05 दिवस 1
🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
https://youtu.be/1SBZ5KFp-QM
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ ।
धम्मक धम्मक आता हाथी
🕰️बातचीत- पुड़िया किन-किन चीजों से बनती है? इसके बारे में बच्चों से बातचीत करें।
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
शरारत की पुड़िया कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें हाव-भाव से कहानी पढ़ने का अभ्यास करें।
https://youtu.be/pYyzt42TK_E
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) रसोई घर में कौन-कौन से मसाले होते है? उनकी सूची बनाएँ
🕰️लेखन (15 मिनट) चीनी की दुकान इस नाम से यदि कोई कहानी हो तो कहानी मे क्या होगा? सोचकर लिखें।
📊गणित
📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट) बच्चों को कुछ संख्याएँ बोलें और बच्चे उस संख्या को विस्तारित रूप में मौखिक रूप से बताएँ। https://youtu.be/T5nwAlr5oj4
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) एक चार्ट पेपर पर विस्तार सारणी बनाकर लाएँ और उसे कक्षा में लगा दें। इसके बाद बड़े समूह में विस्तार सारणी चार्ट की 2 लाइन पहले आप पढ़ें और फिर 3-4 बच्चों को पढ़ने का मौका दें। इसके बाद सभी बच्चों को अपनी-अपनी कॉपी में विस्तार सारणी चार्ट बनाने को कहें।
⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) गुणा व भाग के कम से कम 3 शाब्दिक सवाल मौखिक पूछें।
https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) स्थानों के बीच की दूरी का मापन जैसे- बच्चे से पूछें कि इस कक्षा के दरवाजे से स्कूल गेट की दूरी लगभग कितने कदम होगी? बच्चे अनुमान लगा कर बताएं फिर कदमों से मापने के लिए कहें।
2 Comments
You must log in to post a comment.