School Closed News: कहीं एक तो कहीं दो दिन तक स्कूल बंद, नोट करें अपने-अपने राज्यों का हाल

School Closed News: कहीं एक तो कहीं दो दिन तक स्कूल बंद, नोट करें अपने-अपने राज्यों का हाल
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
16 August 2023 School Holiday: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा समेत कई राज्यों में बुधवार को पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद हैं, इसके पीछे अलग-अलग वजह सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बाढ़ के चलते स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है तो हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर हाल ने 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान 16 अगस्त (बुधवार) को छुट्टी की घोषणा की है।

16 August 2023 School Holiday
हरियाणा में सिर्फ बुधवार को स्कूल रहेंगे बंद
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद जिले में तिरंगा फहराया। पिछले 20 वर्ष में यह दूसरा मौका था जब प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा कर दी कि बुधवार (16 अगस्त) को पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यहां पर बता दें कि फतेहाबाद पुलिस लाइन में सीएम ने तिरंगा फहराया।
हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर स्कूल बंद
पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान तक जा चुकी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने जगह-जगह पर भूस्खलन के मामले सामने आने और संभावित भारी बारिश के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 16 अगस्त को स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।
मंडी में बृहस्पतिवार को भी रहेगी छुट्टी
सभी सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों और कॉलेजों को प्रदेश सरकार के इस आदेश का पालन करना होगा। वहीं, हालात को देखते हुए मंडी जिला दंडाधिकारी और उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जिले में 16 (बुधवार) और 17 अगस्त (बृहस्पतिवार) को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके पीछे भी भारी बारिश और संभावित भूस्खलन है।
यूपी के बिजनौर जिले में स्कूल बंद
पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में भी गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं। इसका सबसे अधिक असर प्रदेश के बिजनौर जिले पर पड़ा है। बिजनौर में पानी के खतरे के पार कर लेने के चलते यहां पर गंगा बैराज के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ऐसा संभावित खतरे के मद्देनजर किया गया है। जिला प्रशासन की ओर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। उधर, उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश के मद्देनजर माता-पिता ही अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
You must log in to post a comment.