यूपी के रामपुर में दो सरकारी टीचर्स की नौकरी समाप्त; एक 5 साल से तो दूसरी 3 साल से चल रहीं थीं गैरहाजिर

यूपी के रामपुर में दो सरकारी टीचर्स की नौकरी समाप्त; एक 5 साल से तो दूसरी 3 साल से चल रहीं थीं गैरहाजिर
जागरण संवाददाता,रामपुर : UP Education Department बेसिक शिक्षा विभाग ने दो सहायक अध्यापिकाओं की सेवा समाप्त कर दी। दोनों अध्यापिकाएं लंबे समय से गैरहाजिर चल रही हैं। इनमें एक पांच साल से तो दूसरी तीन साल से अनुपस्थित हैं।
उनके द्वारा लगातार जारी नोटिस जारी किए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं देने पर जनपदीय समिति ने उनकी सेवा समाप्त करने पर सहमति जता दी।

UP Education Department
सेवा से पृथक होने वाली अध्यापिकाएं कृतिका अग्रवाल व शालिनी आर्य हैं। इनमें कृतिका अग्रवाल जनपद के चमरौआ ब्लाक के पंजाब नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका तो शालिनी आर्य बिलासपुर विकास खंड में ग्राम कुल्ली का मजरा स्थित प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका थीं।
नोटिस का भी नहीं दिया था जवाब
दोनों अचानक स्कूल से अनुपस्थित हो गई। इस बारे में विभाग को कोई सूचना भी नहीं दी गई। कृतिका अग्रवाल एक जुलाई 2020 से तो शालिनी आर्य अगस्त 2018 से अनुपस्थित हैं। शुरुआत में विभाग ने इनके गैरहाजिर होने की खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर से जांच कराई। उसके बाद नोटिस जारी किए।
एक के बाद एक करके अनेक नोटिस जारी किए जाने के बाद भी विभाग को कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद 20 फरवरी 2023 में कार्रवाई की चेतावनी देते हुए समाचार पत्रों में भी सूचना प्रकाशित कराई गई मगर कोई जवाब नहीं आया। इस पर सेवा समाप्त करने के लिए मामला जनपद स्तरीय चयन समिति को भेज दिया गया।
समिति ने बिना सूचना लगातार अनुपस्थित रहकर अपने कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने तथा शासकीय दायित्वों के निर्वहन रूचि न लेने तथा किसी भी प्रकार से अपना पक्ष प्रस्तुत न करने के आधार पर उनकी सेवा समाप्त करने पर मुहर लगा दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों सहायक अध्यापिकाएं लंबे समय से अनुपस्थित थी। इस कारण उनकी सेवा समाप्त कर इसकी सूचना उनके घर के पते व तैनाती वाले विद्यालय भेजने के साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।
You must log in to post a comment.