GIC में प्रवक्ता पद के चयनितों का अभिलेख सत्यापन 26 अगस्त को, जारी की गई श्रेष्ठता सूची

GIC में प्रवक्ता पद के चयनितों का अभिलेख सत्यापन 26 अगस्त को, जारी की गई श्रेष्ठता सूची
प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2020 की अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित 17 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिसर में होगा।
आयोग ने 17 अगस्त को महिला श्रेणी की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की थी, जिसमें नौ विषयों जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, वाणिज्य, संस्कृत और भूगोल विषय में अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया था। अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग की ओर से औपबंधिक रूप से चयनित 17 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति प्रेषित की जाएगी।
आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों एवं उनकी दो छायाप्रतियों के साथ अभिलेख सत्यापन के लिए 26 अगस्त को सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय, प्रयागराज के परीक्षा हॉल में उपस्थित होना है। सत्यापन के लिए उपस्थित न होने पर मान लिया जाएगा कि अभ्यर्थी पद के लिए इच्छुक नहीं है और उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
तीन पदों के लिए इंटरव्यू इस माह के अंत में
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग में तीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए संभावित इंटरव्यू की सूचना जारी की है। तीनों पदों के लिए इंटरव्यू अगस्त के अंतिम सप्ताह में संभावित है। जिन पदों के लिए इंटरव्यू होने हैं, उनमें रीडर मुनाफेउल आजा, रीडर तहफ्फुजी वा समाजी तिब एवं प्रोफेसर अमराज जिल्द-वा-तजीनियत पद शामिल हैं।